सीतापुर, सितम्बर 20 -- मानपुर, संवाददाता। गन्ने के खेत से 15 दिन से लापता युवक का कंकाल बरामद हुआ। खेत में चारा काटने पहुंचे ग्रामीणों ने मानव कंकाल देखने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जाँच शुरू की। घूरीपुर मजरा कटिया निवासी ललित कुमार 23 पुत्र भजनलाल बीते पांच सितंबर से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे थे। शुक्रवार दोपहर बराती गांव के पूरब स्थित गन्ने के खेत में जब घास काट रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर हड्डियों के ढेर पर पड़ी। करीब से देखने मानव कंकाल होने की जानकारी हुई। घटना स्थल पर मृतक के कपड़े भी पड़े मिले है। जिससे मृतक की पहचान हो सकी। बराती ने घटना की जानकारी परिजनों समेत पुलिस को दी। मृतक ललित के परिजनों ने बताया कि रोजी-रोटी के लिए वह शटरिंग का काम करता था। बेटे का कंकाल देखकर परिवार का रो-...