समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र के तीरा गांव स्थित कचरा भवन के समीप पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। उसकी पहचान तीरा जटमलपुर गांव के वार्ड आठ निवासी सागर मंडल के पुत्र शिवाजी राय (60) के रूप में हुई है। लोगों के मुताबिक घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। शिवजी राय की पत्नी जीवछी देवी ने पुलिस को बताया है कि उसके पति 5 नवंबर से गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने के एसआई सुमन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि शव से बदबू आ रही थी और अधिकांश भाग गल चुका था। उधर, मृतक की पत्नी जीवछी देवी ने बताया कि 13 नवंबर की शाम हम अपने घर पर थे इस दौरान जटमलपुर के कुनक...