बदायूं, अगस्त 17 -- नगर के रामलीला मैदान में लगी नुमाइश में काम करने वाले दूसरे समुदाय के झूला कर्मचारी के साथ 15 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने शनिवार देर शाम बरामद कर लिया। किशोरी की बरामदगी में विश्व हिंदू परिषद ने अहम भूमिका निभाई। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस पर दबाव बनाया, जिसके बाद नुमाइश से जुड़े कर्मचारी संग किशोरी को बरामद किया गया। आरोपी युवक पीलीभीत जिले का रहने वाला बताया जा रहा है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामला नगर के एक मोहल्ले से जुड़ा है। यहां रहने वाली किशोरी अक्सर रामलीला मैदान में लगी नुमाइश देखने जाया करती थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान दूसरे समुदाय के एक झूला कर्मचारी से हो गई। आरोप है कि कर्मचारी ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और करीब 15 दिन पहले उसे लेकर गायब हो गया। किशोरी ...