कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- पटना बिहार का रहने वाला एक वृद्ध लावारिश हालत में भटकते हुए विकास खंड नेवादा के नसीरपुर ग्रामसभा पहुंचा। वृद्ध के लावारिश होने पर ग्राम प्रधान ने उसे गांव स्थित मंदिर में शरण दिया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से वह जीवन यापन कर रहा था। जानकारी होने पर पहुंचे वृद्धाश्रम प्रबंधक आलोक राय उसे अपने साथ लाये और आश्रम में आवासित करा दिया। मांझी टेंगलैला नौबतपुर पटना बिहार का रहने वाला वृद्ध बोझावन मंझी पुत्र बालकृष्ण नेवादा क्षेत्र के नसीरपुर ग्रामसभा में 15 दिन पहले भटकते हुए पहुंचा। वृद्ध पर ग्राम प्रधान नसीरपुर तलत ओझा की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे गांव स्थित एक मंदिर में शरण दिया। इसके बाद से वृद्ध ग्रामीणों की मदद से दो जून की रोटी पाने लगा। मंगलवार को इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने वृद्धाश्रम प्रबंधक आलोक राय को दिया। मौके प...