मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल प्रशासन के साथ विभिन्न बैरकों का निरीक्षण किया। बंदियों से बात की। जेल की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। बंदियों को गर्म कपड़े वितरित करने के निर्देश भी दिए गए। प्राधिकरण सचिव कमल सिंह ने जेल की बैरकों के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने बंदी ओमकार पुत्र अवधबिहारी, बख्शे खां पुत्र प्रताप सिंह से बात की तो दोनों ने जानकारी दी कि उनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। उन्हें सरकारी वकील की जरूरत है। इस संबंध में जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि उनके प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्यालय भिजवा दें। बंदी कुंवरचंद ने जानकारी दी कि उसका हाइड्रोशील का ऑपरेशन होना है लेकिन 15 दिन से पुलिस सुरक...