झांसी, जून 3 -- झांसी, संवाददाता पोस्टमार्टम हाउस में पिछले दो सप्ताह से पड़े लावारिश शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कराए बिना शव एम्बुलेंस चालक के सुपुर्द कर दिया। एम्बुलेंस चालक कपड़े में बांधकर शव को शमशामघाट ले गया। जहां पीठ पर अकेले शव लादकर चिता स्थल तक ले गया और वहां खुद लकड़ियां लगाकर दाह संस्कार कर दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान 13 मई को 35वर्षीय युवक की मौत हो गई। अस्पताल ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इधर 28 मई को पुलिस को अस्पताल का मेमो मिलने पर पुलिस को अज्ञात शव की जानकारी हुई और वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंची व शव का पंचनामा शव की शिनाख्त को ले...