चंदौली, जुलाई 20 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगवा पंप कैनाल पिछले 15 दिन से बंद है। किसान पानी के लिए परेशान हैं। दो दिन की बारिश के बाद भी अभी तक खेतों में पर्याप्त पानी नहीं दिख रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का यही हाल रहा तो किसानों के धान की खेती पूरी तरह से चौपट हो जायेगी। भाकियू नेता दीनानाथ श्रीवास्तव ने नहर को पूरी क्षमता के साथ चलाये जाने की मांग किया है। नगवां पम्प कैनाल पर रायपुर, नरौली, बम्भनियांव, धानापुर, महमदपुर, मिश्रपूरा, पूरा चेता दूबे, पगहीं, नरहरपुर, अमादपुर, मेढवा, कोहड़ा, नगवां आदि अन्य गांव के सैकड़ों किसानों की खेती आश्रित है। फिरहाल धान की खेती के समय नहर के बंद होने से किसान मुश्किल में पड़ गये है। किसानों का कहना है कि मौसम की बेरुखी के कारण अब तक 20 प्रतिशत किसानों की ही धान की रोपाई हो पाई है। 80 फीसदी कि...