कन्नौज, दिसम्बर 25 -- छिबरामऊ। विकास खंड के प्रेमपुर में हाइवे किनारे टड़ा गांव के पास एक गाय पिछले 15 दिनों से घायल अवस्था में पड़ी थी। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुई इस गाय की देखभाल स्थानीय ग्रामीण राम सेवक ने की। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूचना मिलने पर गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना गोरक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक रंजीत पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम में अनुज दुबे, जय दुबे, अमित ठाकुर, कृष्णा पांडेय, शानू, अंशु सक्सेना, दीपांशु, अरुण राजपूत, देव कुमार, विकास यादव और सत्यम ठाकुर आदि कार्यकर्ता शामिल थे। रंजीत पांडेय ने ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र कुमार से फोन पर बात की। जिसके बाद प्रधान भी मौके पर पहुंचे। प्रधान ने पहले जानकारी न होने की बात कही। गोसेवकों ने ...