उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। जिला अस्पताल के डायग्नोस्टिक ब्लॉक में मरीजों की जांच के लिए दो सेलेक्ट्रा मशीन संचालित हैं। करीब 15 दिन पहले अचानक एक मशीन में तकनीकी खामी आ गई। जिससे लैब के कर्मी जांच के लिए एक मशीन पर निर्भर हो गए। ऐसे में रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है, जिसका खामियाजा मरीज उठाने को मजबूर हैं। मौसम का उतारचढ़ाव लोगों को स्वास्थ्य प्रभावित कर रहा है। इस मौसम में संक्रामक बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़े हैं। इन मरीजों को डॉक्टर खून की जांच कराने की सलाह देते हैं। इसके चलते रोजाना करीब दो सैकड़ा मरीज जांच के लिए डायग्नोस्टिक विंग पहुंच रहे हैं। मरीजों की जांच के लिए यहां दो सेलेक्ट्रा मशीन संचालित की जाती हैं। जो खून के नमूनों में दर्जनों पैरामीटर की त्वरित व सटीक जांच करती है। इन जांचों में शुगर लेवल, लिवर और किडनी फंक्शन, लिप...