नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Multibagger Stock: बीते 15 कारोबारी दिन से जिस एक कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है वह ओसिया हायपर रिटेल (Osia Hyper Retail) है। इन 15 कारोबारी दिनों के दौरान इस स्टॉक की कीमतों में करीब 95 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। शुक्रवार को एनएसई में यह स्टॉक 22.31 रुपये पर ओपन हुआ था। लेकिन खुलते ही कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद शेयरों का भाव 23.42 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- भूटान में Rs.6000 करोड़ के निवेश की खबर से इस अडानी के शेयरों की मची लूटक्या है एक्सपर्ट्स की राय? एंजल वन से जुड़े राजेश भोसले कहते हैं कि यह स्टॉक अब 200 डे SMA के करीब है। बीते एक हफ्ते मे कंपनी के शेयरों में 33.83 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 385.43 करोड़ रुपये...