नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव से निपटने के लिए विभागों पर सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अगले 15 दिनों के भीतर उन 445 क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है जिनकी पहचान की जा चुकी है। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और दिल्ली प्रदेश BJP के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि संबंधित विभागों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। खबर अपडेट हो रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...