कानपुर, मई 6 -- शहर की तंग गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक ई-रिक्शों की अराजकता को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने इनको रूट के दायरे में बांधने का कार्यप्रणाली लागू की है। नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत इनका दस केंद्रों पर पंजीयन हो रहा है। 15 दिन में 2277 ई-रिक्शों का पंजीयन हुआ है। कुल रजिस्टर्ड ई-रिक्शों में बमुश्किल चार फीसदी का पंजीयन होने से पुलिस कमिश्नरेट ने सात दिन की और मोहलत दी है। अब 12 मई तक इन्हीं केंद्रों पर पंजीयन होगा। ट्रैफिक और परिवहन विभाग के संयुक्त सर्वे में पता चला था कि कई रूटों पर क्षमता से चार से आठ गुना तक ई-रिक्शा चलते हैं। यह जाम की वजह है। इस वजह से इन रिक्शों को क्षमता के बराबर रूटों पर चलाने की खातिर इनका पंजीयन शुरू हुआ पर इसमें कई बाध्यता होने से आरटीओ में रजिस्टर्ड ई-रिक्शा रूटवार संचालन को पंजीयन कराने को आ ही नह...