रामपुर, नवम्बर 3 -- सरकड़ी में सरकारी भूमि पर कब्जा कर 10 लोगों ने अपना आलीशान मकान बना रखे हैं। मामले की शिकायत पर राजस्व विभाग हरकत में आ गया और सभी को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह का समय भी दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहंदी हसन निवासी मजरा शीला गदरपुर ने एक शिकायती पत्र जिला अधिकारी रामपुर को सौंप कर बताया कि ग्राम सरकड़ी मिलकखानम में साबिर हुसैन सहित कुछ लोगों ने सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण कर अपना कब्जा कर रखा है जिसको संज्ञान में लेकर राजस्व विभाग हरकत में आ गया और राजस्व विभाग ने सभी लोगों को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में खुद अतिक्रमण हटाने समय दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...