पटना, जुलाई 14 -- भाजपा लीगल सेल की ओर से सांसद पप्पू यादव, राजज चीफ लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्या, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम समेत अन्य नेताओं को लीगल नोटिस भेजा गया है। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा के ऊपर नकली दवा को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में यह नोटिस भेजा गया है। भाजपा लीगल सेल के समन्वयक आर दीक्षित ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 15 दिनों के अंदर वे लोग माफी नहीं मांगते हैं, तो हमलोग कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जीवेश मिश्रा किसी भी दवा कंपनी के ना तो मालिक है ना उनका किसी तरह का उनसे संबंध है। आपको बता दें नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जिवेश कुमार उर्फ जीवेश मिश्रा नकली दवा मामले में दोषी करार पाए गए थे। राजस्थान की राजसमंद कोर्ट ने उन्हें 15 साल पुराने मामले में ...