रामगढ़, सितम्बर 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-गिद्दी की सीमा पर रामगढ़ और हजारीबाग जिला को जोड़ने वाले दामोदर नद पर बने पुल की जर्जर अवस्था अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। रविवार को हजारीबाग लोकसभा के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने इस पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और इसे लेकर जिला प्रशासन व कोल इंडिया को 15 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने कहा कि पुल की दशा ऐसी हो गई है कि इसकी संरचना और सुरक्षा कभी भी फेल हो सकती है। इसलिए इसकी मरम्मत निहायत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों में मरम्मत शुरू नहीं हुआ तो वे पुल बचाओ अभियान के तहत आंदोलन करते हुए पुल पर ट्रैफिक पूरी तरह से रोक देंगे। जयंत सिन्हा ने कहा कि यह पुल दशकों पुराना है और अब इसकी स्थिति गंभीर हो चुकी है। यदि समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकत...