कुशीनगर, अगस्त 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ. अरविंद राजभर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक में जनपद इकाई, सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी, सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी तथा बूथ स्तर के संगठन के पदाधिकारियों के साथ संगठन की समीक्षा की गई। डॉ. अरविंद राजभर ने घोषणा की कि पार्टी पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने कार्यकर्ताओं एवं संगठन के बल पर लड़ेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर बूथ स्तर तक के अधूरे संगठन गठन को हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। कुशीनगर में पार्टी मुख्य रूप से आगामी चुनाव हेतु फोकस कर रही है। उन्होंने यह भी क...