कानपुर, मई 15 -- कानपुर। चुन्नीगंज में बन रहे कन्वेंशन सेन्टर का महापौर प्रमिला पांडेय ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। परियोजना का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। 15 दिन में कन्वेंशन सेंटर का काम पूरा हो जाएगा। यह कन्वेंशन सेंटर कानपुर को एक सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करेगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) से आपरेशन एंड मेंटेंनेंस के लिए एक विस्तृत मैनुअल तैयार कराया जाएगा। जिससे कन्वेंशन सेंटर की दीर्घकालिक दक्षता और व्यवस्थापन किया जा सके। निर्माण कार्य में केएसईसीओ की ओर से कुछ देरी की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...