सिद्धार्थ, जनवरी 27 -- लोटन। क्षेत्र के महदेईया गांव में ग्राम समाज की जमीन पर बने पंचायत भवन पर गांव के ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। गांव निवासी राघवेन्द्र सिंह ने एक सप्ताह पहले डीएम से मिलकर मामले की शिकायत की। इसके बाद सचिव ने सोमवार को 15 दिन में पंचायत भवन को खाली करने का नोटिस चस्पा किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि लगभग 25 साल पहले ग्राम समाज की जमीन पर बने पंचायत भवन को गांव के ही व्यक्ति ने चारों तरफ से बाउंड्री बना कर कब्जा कर लिया है। इससे ग्राम पंचायत का काम सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। डीएम ने बीडीओ लोटन को जांच कर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बीडीओ ने तीन सदस्यीय टीम से जांच कराई। इसमें शिकायत सही मिली। जांच टीम की रिपोर्ट मिलने पर बीडीओ ने डीएम को जांच रिपोर्ट भेज दी है। वहीं सचिव ने पंचायत भवन क...