ग्वालियर, जुलाई 2 -- मध्य प्रदेश के भोपाल में बने 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज की चर्चाएं खत्म नहीं हुई थी कि एमपी से एक और खबर सामने आ गई। इस बार मामला ग्वालियर से आया है। यहां सिंधिया महल के पास बनी एक सड़क 15 दिन के भीतर ही धसक गई। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डों के चलते सड़क सुरंग जैसी हो गई। मामले ने तूल पकड़ा तो कलेक्टर की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं।15 दिन में धस गई 18 करोड़ में बनी सड़क गहरे गड्डों वाली सुरंग नुमा सड़क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में सिंधिया महल के पास का मुख्य मार्ग सातवीं बार धस गया। बताया गया कि इसे 15 दिन पहले ही तैयार किया गया था। इसके निर्माण में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत आई थी।कलेक्टर ने दिए आदेश, 5 दिन में पेश हो रिपोर्ट सड़क की खस्ता हालत की चर्चाओं ने जोर पकड...