घाटशिला, नवम्बर 28 -- गालूडीह, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर सबर बस्ती में पंद्रह दिन में छह सबरों (विलुप्त होती जनजाति) की अज्ञात बीमारी से मौत के कारण लोगों में दहशत है। मृतकों में दो नाबालिग भी हैं। सबरों का कहना है जो इलाज के लिए अस्पताल जाता है, वह जिंदा नहीं आता है। उन्होंने बताया कि गांव में किसको क्या बीमारी है, पता नहीं चल पा रहा है। इस तरह से हो रही मौत से लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बाघुड़िया पंचायत की गुड़ाझोर बस्ती निवासी घोंचा सबर (60) की बुधवार रात एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर तक शव गांव नहीं पहुंचा था। गुड़ाझोर के सबरों का कहना था कि गाड़ी नहीं मिलने के कारण शव को नहीं लाया जा सका। उन्होंने कहा कि लगातार सबरों की मौत हो रही है, जो चिंता का विषय है। 15 दिन मे...