बिहारशरीफ, जून 3 -- महिला कोच में यात्रा करने वाले 72 पकड़े गये रेलवे चला रहा ऑपरेशन 'समय पालन' और 'महिला सुरक्षा' बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेलवे सुरक्षा बल चेन पुलिंग और महिला कोच में पुरुष यात्रियों को रोकने के लिए ऑपरेशन 'समय पालन' और 'महिला सुरक्षा' चला रहा है। यह अभियान विभिन्न रेलखंडों में 16 जून से 31 जून तक चलाया गया। चेन पुलिंग के आरोप में बिहारशरीफ-बख्तियारपुर व फतुहा-नटेशर मार्ग पर 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, महिला कोच में यात्रा करने वाले 72 पुरुष यात्रियों को भी पकड़ा गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि, ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब नहीं हो। उन्होंने बताया कि बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 141 के तहत कार्रवाई क...