मेरठ, दिसम्बर 18 -- केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले पंद्रह दिनों में चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की दूरी मात्र दो घंटे में तय की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके उद्घघाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा गया है। केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने यह जवाब राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनाया है, जिसके चलते मेरठ जाने में अब 45 मिनट लगते हैं, जबकि पहले साढ़े तीन घंटे का समय लगता था। गडकरी ने कहा कि सरकार अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनवा रही है। उन्होंने कहा क...