शामली, अप्रैल 23 -- जिला अस्पताल में 15 दिन से खराब पडी खून जांच करने की मशीन फिर से शूरू होने से मरीजों को राहत की सांस मिली है। जिसे चलते मंगलवार को मशीन ठीक होने से करीब 60 मरीजों के जांच सैंपल लेकर खून जांच की गई। जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए जाते है। जिसके चलते आपीडी में बैठे चिकित्सक मरीजों को रोग जांच कराने के लिए रोजाना करीब 200 मरीजों को खून जांच कराने की सलाह देते है। वही करीब 15 दिनों से जिला अस्पताल की में रखी खून जांच मशीन अर्थिंग की सम्सया के चलते खराब हो गई थी। जिस कारण मशीन का सेंसर काम नही कर पा रहा था। जिससे मरीजों को करीब 15 दिनों तक परेशानियों का सामना करना पडा। और निजी पैथोलॉजी लैब पर महंगी फीस देकर अपनी खून जांच करनी पड रही थी। पिछले गत दिनों मशीन ठीक करने आए इंजीनियर ने बता...