निज संवाददाता, मई 5 -- गोरखपुर से लखनऊ सहित प्रयागराज और वाराणसी की यात्रा में वाहनों की रफ्तार इसी महीने से बढ़ जाएगी। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बनकर लगभग तैयार है और लगभग 15 दिन बाद इस पर वाहनों को फर्राटा भरने की अनुमति मिल जाएगी। लिंक एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहनों को चलने की इजाजत होगी। सरकार बहुत जल्द इसके लोकार्पण की तारीख तय कर सकती है। संभावना है कि 15 मई के आसपास ही लोकार्पण हो जाए। पहले 15 अप्रैल को ही लिंक एक्सप्रेसवे शुरू करने की योजना थी, लेकिन कम्हरिया घाट में नदी की धारा सीधी करने का काम अधूरा होने के कारण देर हो गई थी। अब मिट्टी का काम पूरा हो गया है और जियो टेक्सटाइल ट्यूब व लोहे की चादर लगाकर नदी की धारा सीधी कर दी गई है। इससे पुल का एप्रोच कटने का खतरा टल गया है। गोरखपुर बाईपास स्थित जीरो चै...