प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- प्रतापगढ़। बकुलाही नदी में नहाने के दौरान 13 अगस्त को डूबे युवक का शव बुधवार को गौरा गांव के पास झाड़ी में फंसा मिला। जेठवारा थाना क्षेत्र के कनैलन का पुरवा कुटिलिया निवासी 18 वर्षीय रोहित उर्फ ननके भयहरणनाथ धाम के पास बकुलाही नदी में डूब गया था। स्थानीय गोताखोरों के साथ प्रयागराज से आई एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिन तक तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। ऐसे में उसकी तलाश बंद कर दी गई थी। बुधवार को करीब एक किलोमीटर दूर मानधाता के गौरा गांव के पास उसका शव झाड़ी में फंसा पाया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...