बिजनौर, सितम्बर 12 -- कुलचाना गांव में स्थित देशी शराब की दुकान में 15 दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से शराब की 44 पेटियां, बीयर की 10 पेटियां और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर लिया गया था। पीड़ित ने पुलिस से जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। गांव कुलचाना निवासी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी देशी शराब व वीयर की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर भारी मात्रा में शराब व बीयर की पेटियां चुरा ली थी। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। लगभग दो लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिए गया था। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है...