पीलीभीत, फरवरी 17 -- अमेरिका से रविवार देर रात भेजे जा रहे तीसरे दल में शामिल भारतीय युवकों में पीलीभीत के माधोटांडा निवासी गुरमीम 15 दिन पूर्व अमेरिका गया था। इसको भेजने के लिए भी डंकी रूट का इस्तेमाल किया गया था। वह अपने भाई के पास अमेरिका गया था। गुरमीत के वापस आने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें उससे पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाएंगी। जिले से बड़ी संख्या में अमेरिका लोग जा रहे हैं। इसका ताजा मामला अब सामने आया, जब अमेरिका से भारत भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासियों में पीलीभीत के पांच लोग शामिल हो चुके हैं। अब तक तीन बार में भारतीयों को अमेरिका से विमान द्वारा भारत भेजा जा चुका है। तीनों ही दलों में पीलीभीत के लोग शामिल रहे हैं। दरअसल पीलीभीत के पूरनपुर और माधोटांडा के अलावा गजरौला क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख लोग रहते हैं। यह लोग व...