लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में फिलहाल यूरिया की कीमत नियंत्रण में है। किसान एक पखवारा पूर्व तक यूरिया की अनुपलब्धता को ले खासे परेशान थे। इसका लाभ जमाखोरों ने जम कर उठाया। तब यूरिया की प्रति 45 किलो की बोरी के लिए 500 से 800 रुपए तक वसूला गया। पर अब स्थिति नियंत्रण में है। बाजार में यूरिया की खेप पहुंच चुकी है। जिस वजह से यूरिया प्रति बोरी 330 से 350 रुपये के भाव बिक रहा है। जबकि एक पखवाड़ा पूर्व किसान कलाबाजारी से परेशान थे। सूत्रों की मानें तो जिले के बाजार में यूरिया का स्टाक मौजूद होने के बावजूद दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी को ले कृत्रिम कमी बनाई गई थी। किसानों को यूरिया खरीदने के लिए जुगत लगानी पड़ रही थी। वहीं दुकानदार दूसरे जिलों से यूरिया लाकर मुनाफा कमा रहे थे। सबसे अधिक परेशानी प्रखंड के किसानों का झेल...