मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नवरात्र,दशहरा एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से अभियान चलाकर कुट्टू,सिंघाड़ा का आटा एवं साबूदाना की जांच की गई। नगर के महुरिया समेत जिले के लालगंज, दुबार कला लालगंज बाजार में अभियान चलाकर साबूदाना, टाफी, चॉकलेट, मिश्रित दूध, सॉस, सिंघाड़ा का आटा, मूंगफली, दूध और चॉकलेट पावडर के कुल 12 नमूने संग्रहित किए गए। सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकान पर सामने लाईलेंस, पंजीकरण की प्रतिचिपकाने के निर्देश दिए। उधर खाद्य सुरक्षा एवं औषिध प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त द्वितीय डॉ.मंजुला सिंह ने कहा कि 15 दिनों से अधिक खुला सिंघाड़ा, कुट्टू का आटा और साबूदाना की बिक्री पर प्रतिबंधित कर दी है। पैकेट की सामग्री की जां...