हाथरस, जून 18 -- कल्पिता हत्याकांड- -गुलशन की मदद में लगे रहे उसके जिगरी दोस्त -कल्पिता से लेना चाहता था किसी बात का बदला हाथरस, कार्यालय संवाददाता। डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता शर्मा की हत्या की पटकथा 15 दिन पहले ही लिखी जा चुकी थी। गुलशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सबकुछ तैयार कर लिया था कि उसे कब, कहां और कैसे मारना है। डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की 14 जून की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक पर सवार गुलशन भारद्वाज ने अपने साथी नवीन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस मुख्य आरोपी के मददगार नवीन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन गुलशन अभी फरार चल रहा है। पुलिस पूछताछ के दौरान नवीन ने यह जानकारी दी है कि गुलशन ने 15 दिन पहले ही कल्पिता के मर्डर की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी। इसमें उसके कई दो...