मेरठ, जुलाई 13 -- ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में यातायात परिवर्तन से आने वाली समस्याओं को लेकर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा से मिला। कहा कि शिवरात्रि पर 23 जुलाई को जलाभिषेक होगा, लेकिन कांवड़ यात्रा के चलते 11 जुलाई की रात्रि से ही भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। यातायात विभाग की ओर से जारी पत्र में 17 से 25 तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की जानकारी दी गई थी। ट्रांसपोर्टर गौरव शर्मा ने कहा कि मेरठ जिले के बाहर रोड पर खड़े होने की वजह से ट्रकों से माल चोरी की संभावना होगी। एसपी ट्रैफिक से कहा कि इसकी सूचना पहले मिल जाती तो ट्रांसपोर्टर कोई व्यवस्था बना लेते। 15 दिन पहले व्यापार बंद करना ठीक नहीं है। कांवड़ यात्रा में तीन या चार दिन के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बंद रहता है लेकिन कु...