संभल, सितम्बर 9 -- कैला देवी थाना क्षेत्र में एक महिला जो 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी, मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। महिला के भाई ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि लधनपुर गांव निवासी महिला का प्रेमी अपने दो अन्य साथियों के साथ महिला को बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ 97 हजार रुपए नकद भी ले गया। थाना पुलिस ने मंगलवार को महिला को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...