उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। परियर पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों को अब वैकल्पिक रास्ता लेना होगा। लोक निर्माण विभाग ने गंगा नदी पर बने इस पुल की मरम्मत के लिए 15 दिन का कार्य तय किया है। इसदौरान भारी वाहनों का पुल से प्रवेश वर्जित रहेगा। राज्यमार्ग में शामिल संडीला-चकलवंशी-बिठूर-चौबेपुर मार्ग के किमी 62 पर परियर से होकर गुजरी गंगा नदी पर पुल का निर्माण किया गया है। यह मार्ग औद्योगिक और परिवहन दृष्टि से अत्यंत व्यस्त रहता है। मरम्मत के अभाव में पुल की हालत खस्ताहाल हो गई है। पुल की जर्जर ऊपरी सतह पर गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीरों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। दुश्वारियां झेल रहे लोग लंबे समय से मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। इसपर लोक निर्माण विभाग ने पुल की सीमेंट कंक्रीट से मरम्मत कराने का फैसला लिया है। पीडब्ल्यूडी निर्माणखंड-1 के अधिश...