मेरठ, मई 21 -- शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ व स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में संगीत के छात्रों को गायन व नृत्य का प्रशिक्षण 15 दिन तक दिया जाएगा। कार्यशाला का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त मेरठ प्रमोद कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया। कार्यशाला की समन्वयक नीता गुप्ता ने बताया कि नृत्य में भातखंडे विश्वविद्यालय लखनऊ की ओर से भावना ग्रोवर व गायन में अमन शर्मा द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और भारतीय संस्कृति के उत्थान में इस तरह की कार्यशालाएं स्कूलों की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता ब्रजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार ने कहा कि इन कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थी के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने ला...