जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- जमशेदपुर।कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 की रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध महिला अमीना पिछले 15 दिनों से लापता हैं। पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। लगातार बीतते समय के साथ परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर गुरुवार को उनकी बेटी सबीला बीबी एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और अपनी मां की तलाश तेज कराने की गुहार लगाई।सबीला बीबी ने एसएसपी कार्यालय में एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 4 दिसंबर को कदमा थाना में उनकी मां अमीना के लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि अमीना मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और पहले भी दो बार बिना बताए घर से चली गई थीं। उस दौरान परिजनों ने काफी प्रयास के बाद उन्हें सुरक्षित खोज लिया था, लेकिन इस बार तमाम कोशि...