मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तुर्की थाना के छाजन गांव से 15 दिनों से लापता खेतिहर मजदूर जीतू राम (32) का सड़ा-गला शव घर से एक किमी. दूर चौर में मिट्टी में दबा मिला है। पत्नी चंदा देवी ने तुर्की थाना में जीतू के गायब होने को लेकर अपहरण एफआईआर दर्ज कराई थी। मिट्टी में दबे शव के कुछ अंगों को कुत्तों ने खींचकर बाहर निकाल दिया था। बुधवार सुबह आसपास के गांव के लोगों ने शव को देखा। इसके बाद पूरे गांव में शव मिलने की खबर फैल गई। इसपर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। तुर्की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जीतू की पत्नी चंदा देवी और उसके परिवार के लोग भी पहुंचे। चंदा ने कपड़े से शव की पहचान जीतू के रूप में की। मां उषा देवी ने आरोप लगाया कि जीतू का गांव के बगल की एक महिला से प्रेम प्रसंग था। वह अकसर जीतू से मोबाइल पर बात करती थी। ...