लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- करीब 15 दिनों बाद भी टूटा खंभा न बदले जाने की वजह से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को भाकियू स्वराज के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 15 दिनों से बिजली न देने का आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन की भनक लगते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के चलते 6 घंटे बाद लोग शांत हुए। औरंगाबाद पावर हाउस के बाईकुआं गांव के एक मोहल्ले में खंभा टूट जाने की वजह से 15 दिनों से बिजली गुल है। इससे करीब 200 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कई बार बिजली विभाग के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन लेकिन फिर भी बिजली सप्लाई चालू नहीं कराई गई। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने शनिवार को भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले धरने पर बैठ गए। करीब 6 घंटे चले धरने के बाद मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकार...