देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। डेमोक्रेटिक कोलियरी मजदूर यूनियन के संस्थापक महासचिव अशोक वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पिछले 15 दिनों से चितरा कोलियरी में अराजकता का माहौल है। एक तरफ भारी बारिश के कारण कोयला उत्पादन में गिरावट है, जिस कारण डाला मजदूरों में बेरोजगारी है। वहीं दूसरी तरफ चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक अशोक कुमार आनंद को हरिजन एक्ट में मुकदमा कर फंसाने की धमकी मिल रही है। महाप्रबंधक ने इस संबंध में पत्रकार सम्मेलन कर चितरा थाना को सूचना दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के माहौल में कोई भी विकास का काम नहीं हो सकता। हजारों मजदूर इसलिए बेरोजगार हैं की उत्पादन करीब-करीब बंद है। रेजिंग का विशेष असर खून खदान में देखने को मिली। उन्होंने कहा उत्खनन वाले क्षेत्र का भ्रमण में पाया कि चितरा प्रबंधन विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर पानी न...