रामगढ़, जुलाई 4 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला दो नंबर में स्थित ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से खराब है। इसके कारण हजारों घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। खराब ट्रांसफार्मर से केदला चौक, गुरुटांड़, जितराटोंगरी, केदला दो नंबर, मड हाउस, चोपड़ामोड़, करमटिया, भेलगढ़ा आदि जगह पर रहने वाले सैकड़ों घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। पिछले शनिवार को ट्रांसफार्मर लगने के बाद ही तुरंत खराब हो गया था। जिसके बाद से आज तक ट्रांसफॉर्मर बन कर नहीं आया है। केदला दो नंबर ट्रांसफार्मर पर आश्रित जितरा टुंगरी, दो नंबर, केदला चौक, चोपड़ा मोड़, करमटिया, भेलगढा, गुरु टांड में रहने वाले लोगों ने बताया कि इस बरसात में बिजली नहीं रहने से गर्मी के कारण लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। वहीं लगातार बारिश होने के कारण कीड़े मकोड़े भी निकलने लगे हैं। वहीं कई लोग...