बदायूं, सितम्बर 21 -- शहर से सटी आसरा आवास कॉलोनी में बीते 15 दिनों से बिजली संकट बना हुआ है। कम वोल्टेज के कारण पेयजलापूर्ति के लिए कॉलोनी में लगा नलकूप चल नहीं पा रहा है। जिससे कॉलोनी में पानी का संकट गहराया हुआ है। शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दे रहें हैं। शहर के बाईपास पर स्थित आसरा आवास कॉलोनी में बीते 15 दिनों से बिजली संकट बना हुआ है। इसको लेकर कॉलोनी के लोग कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत कर समस्या समाधान की मांग कर चुकें। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। कॉलोनी का कहना है कि बिजली संकट के कारण लोगों का हाल बेहाल है। उमस भरी गर्मी के कारण बच्चों व बुजुर्गों की हालत खराब हो रही है। कॉलोनी में रहने वाले राहुल ने बताया कि बीते 15 दिनों से कॉलोनी में बिजली की समस्या बरकरार है। आए दिन ...