लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- औरंगाबाद। ठंड में काम लोड के समय भी किसानों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है हालत यह हैं कि 15 दिनों से लगातार आधी रात को लिंक लाइन फीडर की बिजली बंद हो जा रही है दिन में रोस्टिंग कटौती की मार झेल रहे किसानों को रात की कटौती बेहाल किए हुए हैं। औरंगाबाद बिजली उपकेंद्र के लिंक लाइन फीडर से क्षेत्र के गांव हरदमा, जहांननगर, फरिया पिपरिया, ढखौरा, वीरमपुर, बाईंकुआं, पिपरी अजीज, कोटरी, निजामपुर आदि गांवों को बिजली दी जाती है। दिन में रोस्टिंग कटौती की वजह से लोगों को ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है। शाम को आने वाली बिजली महज 5 घंटे चल कर रोज आधी रात को गुल हो जाती है। यह करीब 15 दिनों से लगातार चल रहा है। दिन में रोस्टिंग कटौती की मार झेल रहे किसानों को रात की कटौती परेशान कर रही है। बिजली न मिलने से जहां फसलों की...