गोपालगंज, अप्रैल 15 -- जिले में काफी धीमी गति से चल रही किसानों से सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीदारी 937 किसानों ने किया है ऑनलाइन आवेदन, कुचायकोट में सर्वाधिक बेचा गेहूं गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले में रबी विपणन सत्र 2025 के तहत गेहूं की खरीदारी की रफ्तार अभी धीमी है। पिछले 15 दिनों में केवल 23 किसानों से 100 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। यह खरीद 2425 प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। इस बार राज्य सरकार ने जिले को 4470 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा एवं अनुमति मिलने पर अपने नजदीक के पैक्स या व्यापार मंडल में गेंहू बिक्री करना है। जिले में अब तक 937 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। केवल उन्हीं किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है जिन्होंने सह...