मुजफ्फरपुर, जून 15 -- कटरा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में रविवार को कांग्रेस के प्रखंड प्रभारी विकास कुमार टुल्लू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने कहा कि 15 दिनों के भीतर प्रखंड की सभी पंचायतों में संगठन बनाने का काम पूरा कर लें। इस दौरान माई बहिन योजना का 30 हजार रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया। महिला अध्यक्ष जूही प्रीतम ने कहा कि आज भी पूरे प्रखंड में सबसे ज्यादा लोग कांग्रेस को चाहते हैं, बस जरूरत है हर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का। इस मौके पर युवा नेता फैजाने मुस्तफा, दीनबंधु क्रांतिकारी, समीर हुसैन, रजनीश कुमार, संतोष यादव, अमरेंद्र चौधरी, मिथिलेश कुमार साह, वीणा देवी, सुरेश राय, प्रेमरंजन सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...