गंगापार, जनवरी 10 -- तहसील में जमा होने वाले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन जहां कागज़ों में समयबद्ध निस्तारण की गारंटी देते हैं, वहीं जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर नजर आ रही है। नगर पंचायत भारतगंज में बीते 15 दिनों से तहसील से डाक नहीं पहुंचने के कारण दर्जनों आवेदन तहसील से नगर पंचायत तक की प्रक्रिया में ही अटक गए हैं। इसका सीधा खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज न मिलने से लोगों के सरकारी कार्य, बैंक से जुड़े काम, पेंशन जैसे विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रभावित हो रहे हैं। प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहे लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि आवेदन तहसील में जमा तो हो जाते हैं, लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए नगर पंचायत कार्यालय व तहसील कार्यालय के बीच भटकने को मजबूर हैं, पर उन्हें सिर्...