बस्ती, फरवरी 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के डेफरी गांव निवासी रामसवारे (27) पुत्र दयाराम गुप्ता की शुक्रवार शाम बनकटी-लालगंज मार्ग पर लोईयाभारी के पास हुए हादसे में मौत हो गई। रविवार सुबह परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए सुबह दस बजे लालगंज घाट शव लेकर जा रहे थे। कुछ रिश्तेदारों के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। घाट से ही सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में 15 दिन में यह दूसरी मौत हुई है। परिजनों के अनुसार रामसवारे बड़े भाई के ब्रह्मभोज का सामान खरीदने रौतापार चौराहा पर गए थे। लौटते समय उनकी बाइक सड़क पर खड़ी गन्ना लदी ट्राली से भिड़ गई। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। रामसवारे के दो बच्चे हैं। तृषा गुप्ता तीन वर्ष व निशा गुप्ता डेढ...