पलामू, मई 6 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के खरगाड़ा गांव में रविवार की रात में जमीन पर गिरे बिजली प्रवाहित हाईटेंशन (11 हजार वोल्ट) बिजली तार से सट जाने से पिता-पुत्र के जिंदा जलने की घटना लो लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है। दूसरी तरफ घर में चल रही विवाह के रस्म गम में तब्दील हो गए हैं। घर में परिजन रो-रोककर बेसूध हो गए हैं। पूरा हैदरनगर प्रखंड शोक में डूब गया है। हुसैनाबाद के विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और परिजनों को हरसंभव मदद सहित मुआवजा सुनिश्चित कराने की बात कही है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने इस घटना में दोषी बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई करने की ज...