रांची, जून 11 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण ट्रक मालिकों और कोयला लिफ्टरों की बैठक बुधवार को चुरी में हुई। इसकी अध्यक्षता सुनील कुमार सिंह और संचालन मनोज महतो ने किया। बैठक में चुरी परियोजना से होने वाले कोयला उठाव पर ट्रक मालिकों के बकाया भाड़ा का भुगतान जल्द से जल्द करने पर चर्चा की गई। ट्रक मालिकों ने कहा कि कोयला का उठाव हो जाने के बावजूद भी महीनों तक भाड़ा का भुगतान नहीं होने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए तय समय में कोयला उठाव होते ही ट्रकों का भाड़ा का भी भुगतान होना चाहिए। अन्य जगहों की तरह चुरी में भी तय भाड़ा का भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए। बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि कोयला उठाव के 15 दिनों के बाद ट्रकों का भाड़ा का भुगतान करना होगा नहीं तो वैसे कोयला लिफ्टर का काम रोका जाएगा। इसके साथ ही अन्य समस्याओं प...