गोपालगंज, मार्च 1 -- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी कर दिया निर्देश नियोजन इकाई के स्तर पर जल्द कार्रवाई करने को कहा गया गोपालगंज/पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में पदस्थापित 72 शिक्षकों को पंद्रह दिनों के अंदर सेवा मुक्त कर दिया जाएगा । इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमालुद्दीन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है । पत्र में बताया गया है कि निगरानी द्वारा प्राथमिकी दर्ज शिक्षकों की सेवा समाप्ति को लेकर पिछले वर्ष 2023 में ही इन शिक्षकों को पदमुक्त करने का निर्देश दिया गया था । प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने मार्च 2024 में इन शिक्षकों को अध्यावधि तक सेवा मुक्त नहीं करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के अंदर पद मुक्त करने का निर्देश दिया गया था । जिसको लेकर डीपीओ गोपालगंज द्वा...