देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि पुलिस ने अपराध नियंत्रण और जनता की संपत्ति की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 15 दिनों के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुए कुल 96 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं और उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी सौरभ के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज करने, सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा करने तथा आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी रणनीति का परिणाम रहा कि महज दो सप्ताह के भीतर लाखों रुपये मूल्य के 96 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए। चोरी हुए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए, तो लोगों में खा...