रामगढ़, नवम्बर 11 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि । भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता गौतम महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त से मिला। इस दौरान आवेदन देकर रामगढ़ जिला में गृह रक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरु करने का मांग किया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे। गौतम महतो ने कहे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा सदैव छात्र एवं समाज हित में सदैव कर्मठता,अनुशासन एवं समर्पण के साथ कार्यरत रहा है। इसी को देखते हुए झारखंड गृह रक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार द्वारा 16 जिलों में कुल 8864 पदों पर बहाली हेतु निर्देश भेजे गए हैं। जिसमें रामगढ़ जिला के 282 पद रिक्त हैं। लगभग सभी जिला में गृह रक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन रामगढ़ जिला में नहीं हुआ है। जबकि रामग...